scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोलः राफेल-अगस्टा पर राजनीति तेज

हल्ला बोलः राफेल-अगस्टा पर राजनीति तेज

भ्रष्टाचार को लेकर सत्ता पक्ष और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस अब तक राफेल डील पर मोदी सरकार को लगातार निशाना बना रही थी, लेकिन अगस्टा वेस्टलैंड केस के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को भारत लाने के बाद सरकार ने पलटवार शुरू कर दिया है. हालांकि मिशेल के भारत आने के बाद यह कांग्रेस के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है. यूथ कांग्रेस के नेता और वकील अल्जो जोसेफ कोर्ट में मिशेल के लिए पक्ष रखने पर विवाद बढ़ा तो पार्टी को उन्हें बाहर करना पड़ा. दोनों ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं.

Between the ruling party and the Congress, fight has been increased against corruption. The Congress was consistently targeting the Modi government on rafale deal till now, but after extradition of Christian Michel, the middleman of the Augusta Westland case, the government has started a Counterattack. However, after Michels arrival to India, it is not proving to be good for the Congress.

Advertisement
Advertisement