प्रियंका गांधी के भगवा वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी आगबबूला है. कोई उन्हें भगवा आतंकवाद की याद दिला रहा है तो कोई उन्हें नाम बदलने की सलाह दे रहा है. इस बीच प्रियंका गांधी ने आधी रात को एक रहस्मय ट्वीट किया- उस ट्वीट में उन्होंने दुर्गा मंत्र लिखा- लेकिन उसमें भी कई अशुद्धियां थीं. अब भले ही किसी को उस ट्वीट के मायने समझ में नहीं आ रहे हों लेकिन सवाल ढेर सारे खड़े हो रहे हैं. देखें आज का हल्ला बोल.