किसान रैली के बाद संसद पहुंचे राहुल तो आरोपों की धार और तेज हो गई. सीधा वार प्रधानमंत्री पर किया. किसानों के हक की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो सरकार सूट बूट पर ज्यादा ध्यान देती है वो किसानों के लिए क्या करेगी. हालांकि उन्होंने जो आरोप लगाए उस पर उसी समय संसद में राधा मोहन सिंह ने सवाल उठा दिए.