राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे को लेकर विपक्ष दबाव बढ़ा रहा है. पार्टी से भी वसुंधरा को समर्थन नहीं मिल रहा है. वसुंधरा राजे के बेटे की कंपनी में ललित मोदी ने गैरकानूनी तरीके से करोड़ो रुपये पहुंचाए लेकिन वसुंधरा आरोपो पर चुप हैं. विपक्ष इस्तीफे की मांग कर रहा है.
halla bol programme of 18 june 2015 on CM Vasundhra Raje