डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का कहना था कि सपना वो नहीं जो नींद में देखते हैं, सपना तो वो है जो नींद उड़ा दे. हर गांव में स्कूल, पानी, बिजली होना और देश को विकसित करना कलाम साहब का सपना था. डॉ. कलाम के अधूरे सपने कब होंगे पूरे? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही सवालों पर चर्चा.