क्या आम आदमी पार्टी अपनी फंडे को जितना पारदर्शी होने का दावा करती है, वो उतना पारदर्शी नहीं है? क्या आम आदमी पार्टी की फंडिंग में धांधली है? क्या आप के चंदे के नाम पर मनी लाउंड्रिंग हुई है? हल्ला बोल में इस पर हम चर्चा करेंगे लेकिन पहले आपतो बताते हैं कि हम ये सवाल क्यों उठा रहे हैं?