बिहार की सियासत में इस वक्त दो जंग छिड़ी हुई है. एक तरफ आम को लेकर सीएम नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी में जंग तो दूसरी तरह गठबंधन की जंग. नीतीश सरकार ने एक अणे मार्ग के आम-लीची के बगीचे पर 24 पुलिस वालों का पहरा बिठा दिया है. आरोप है कि उन्होंने अपने विरोधी जीतनराम मांझी को आम लीची खाने से रोकने के लिए ऐसा किया है.
nitish kumar, jeetan ran manjhi, mango, halla bol