नीतीश कुमार के करीबी रहे जीतन राम मांझी उनकी तस्वीर अपने घर में रखते हैं. ये और बात है कि फिलहाल मांझी नीतीश को मुख्यमंत्री आवास के आस-पास भी नहीं देखना चाह रहे. बिहार में सत्ता के उलझे समीकरण में बड़ा सवाल यही है कि कौन होगा बिहार का असली माझी.