scorecardresearch
 
Advertisement

मोदी सरकार के 6 महीनों में कितने बदले हालात?

मोदी सरकार के 6 महीनों में कितने बदले हालात?

6 महीने पहले 26 मई को भारत में पहली बार पूर्ण बहुमत की गैर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी. इस उम्मीद के साथ बनी कि महंगाई कम होगी. इस उम्मीद के साथ बनी की आम आदमी के दिन अच्छे हो जाएंगे. लेकिन 6 महीने बाद क्या हुआ है. क्या उन उम्मीदों पर मोदी सरकार खरी उतरी. क्या वाकई आपके दिन अच्छे हुए. यही है हल्ला बोल में बहस का बड़ा मुद्दा.

halla bol programme on modi goverment completed 6 months

Advertisement
Advertisement