कहते हैं अंत भला तो सब भला और शायद काठमांडू में भी यही हुआ है. गुरुवार को एक ऐसी तस्वीर आई जिसपर पूरी दुनिया की निगाह टिकी थी. 26 मई के बाद पहली बार नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्मजोशी से हाथ मिलाने की तस्वीरें सामने आई हैं.
halla bol programme on modi nawaz sharif meet