एक हार, 100 सवाल. लेकिन इन 100 सवालों में से 99 में इतनी तकलीफ बीजेपी को नहीं हुई होगी. जितनी आज के एक सवाल से हो सकती है. जिस संघ के प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी रहे हैं, वही संघ आज उनपर सवाल उठा रहा है. वही संघ आज उनके उम्मीदवार किरण बेदी पर तीर चला रहा है और इसके लिए जरिया चुना है. अपने मुख पत्र पांचजन्य और आर्गेनाइजर को. मुखपत्र में किरण बेदी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल है और यही है आज हमारी बहस का बड़ा मुद्दा.
halla bol programme on rss bjp relation after delhi assembly election