प्रधानमंत्री ये वो पद है जो किसी जाति, किसी धर्म या किसी समुदाय का नहीं होता है. ये पद पूरे देश का होता है लेकिन आज इसी पद के बारे में कहा गया है कि मुसलमानों के लिए मोदी अभी भी उनके नेता नहीं है. और ये कहने वाले हैं दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम. शाही इमाम ने अपनी बात साबित करने के लिए अपने बेटे के दस्तारबंदी के न्योते को हथियार बनाया है और यही है आज का मुद्दा.
halla bol programme on shahi imam not invited modi