पुलवामा हमले की बरसी बीत गई लेकिन इस पर सियासत जारी है. आज कांग्रेस नेता उदित राज ने ये कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया कि 2024 चुनाव से पहले फिर पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं. यहां तक कि उन्होंने ये भी कह दिया कि ज्यादातर एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय के सैनिक जान गंवाते हैं जबकि सवर्ण लोग सोशल मीडिया पर राष्ट्रवाद की बात करते हैं. आज का हल्लाबोल उदित राज के इन्हीं विवादित बयानों पर. क्या सैनिकों की शहादत पर ऐसी बयानबाजी उचित है? देखें वीडियो.