शहीदों की चिताओं पर अब उठेंगे सियासी शोले. एक हफ्ते- जी हां बस एक हफ्ते में शहीद, शहादत, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की बातें सब भूल गए. याद रही तो सिर्फ सियासत. चुनाव आने वाले हैं तो वोट कि चिंता सताने लगी और कांग्रेस ने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री और बीजेपी पर क़ड़े हमले किए. जब वार हुआ तो बीजेपी ने भी पलटवार किया.
Politics now rise on the martyrs of Pulwama attack.One week Yes,in just one week,forgot about martyrdom.Elections are just coming and parties are now going vote.They are tensed about it.