पुलवामा हमले को जैश ए मोहम्मद ने अंजाम दिया फिर भी पाकिस्तान सबूत मांग रहा है. जैश ए मोहम्मद में बहावलपुर में अपना हेडक्वार्टर खोल रखा है लेकिन पाकिस्तान सबूत मांग रहा है. जैश ए मोहम्मद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से अपनी साजिशों को अंजाम देता है लेकिन पाकिस्तान को सबूत चाहिए. इतना ही नहीं आजतक की एक्सक्लुसिव जानकारी के मुताबिक पुलवामा हमले के नौ दिन पहले मसूद अजहर ने पूरी सरकार सुरक्षा में पेशावर जाकर अपनी साजिशों के संकेत दिए थे फिर भी पाकिस्तान सबूत मांगता है. तो हम यही पूछेंगे कि और कितने सबूत चाहिए खान साहब.
The Pulwama attack was carried out by Jaish-e-Mohammad but still Pakistan is seeking evidence.Jaish-e-Mohammed has opened his headquarters in Bahawalpur but Pakistan is seeking evidence.Jaish-e-Mohammad executes his plans with the help of the Pakistani intelligence agency ISI, but Pakistan needs evidence.So we will ask how much more evidence you want Imran Khan.