देश की राजधानी का एक पूरा थाना राधे मां के दंडवत हो जाता है. थानेदार अपनी कुर्सी छोड़ देता है. हनीप्रीत के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री कहते हैं कि पंजाब सरकार उसे बचा रही थी. राम रहीम के साथ तमाम नेताओं की तस्वीरें सामने आ ही चुकी हैं. इन सारे मामलों में सबसे किनारे रही तो जनता. सवाल है कि ये लोग कब सुधरेंगे, पुलिस कब सुधरेगी, नेता कब सुधरेंगे और बाबा कब सुधरेंगे? देखिए हल्ला बोल...