राफेल पर सियासत जारी है, जोरदार घमासान हो रहा है. कांग्रेस को लग रहा है कि काफी बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है. वहीं बीजेपी कह रही है कि बार बार एक ही झूठ बोलने से झूठ सच नहीं हो जाएगा. राफेल पर संसद से लेकर स़ड़क तक खूब कोहराम मचा हुआ है. आखिरी सत्र के आखिरी दिन नफा नुकसान वाली सीएजी रिपोर्ट भी राज्यसभा में पेश हो गई. रिपोर्ट पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए तो बीजेपी ने कहा- सत्यमेव जयते. अब जनता की अदालत में इस बात का फैसला होगा कि राफेल पर नफे में कौन रहा और नुकसान किसका हुआ.
The politics over the Rafale still continues. The Congress is thinking that they have got the biggest issue to attack the BJP and on the other hand, the BJP is claiming, that repeating the same lie again and again will not make the lie turn into truth. On the last day of the parliamentary session, the CAG report was also presented in the Rajya Sabha. Now the public will decide who passes the Rafale game and who loses the Rafale game.