कांग्रेस और बीजेपी एक बार फिर आमने सामने हैं. इस बार सियासी जंग की जड़ में है उद्योगपति राहुल बजाज का बयान. एक कार्यक्रम में राहुल बजाज ने अमित शाह के सामने सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि माहौल ऐसा है कि आलोचना करने से डरता है. राहुल बजाज के आरोप को अमित शाह ने फौरन खारिज किया और कहा कि मोदी सरकार पारदर्शी काम कर रही है और आलोचनाएं होती हैं. गृह मंत्री ने कहा कि अगर आलोचनाओं में दम होता है तो सरकार सुधारने की कोशिश भी करती है. हल्ला बोल में देखें इसी मुद्दे पर विशेष चर्चा.