राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी की कमान संभाले पूरे छह महीने हो गए. इन छह महीनों में उनकी और उनकी पार्टी के कई चेहरे दिखे. राहुल मंदिर-मंदिर घूमते दिखे तो दो साल बाद फिर से पार्टी की ओर से इफ्तार की शुरुआत की. अब राहुल मिशन 2019 की ओर बढ़ रहे हैं. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है मोदी और शाह की जोड़ी को मात देने की . इसके लिए कांग्रेस बड़े भाई का रुतबा छोड़ने का भी मन बना लिया और महागठबंन की कोशिशों में लग गए और उस कोशिश में उन्हें बार बार समाजवादी झटका भी लग रहा है. अब सवाल ये कि मोदी को मात देने के लिए राहुल जिस विपक्षी एकता की कोशिश में लगे हैं वो कितना कामयाब हो पाएगा. देखें वीडियो