scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 'न्यूनतम आय' से अधिकतम वोटों पर नजर

हल्ला बोल: 'न्यूनतम आय' से अधिकतम वोटों पर नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एयर स्ट्राइक के जवाब में राहुल गांधी ने आज अपने तरीके से ना सिर्फ गरीब वोट बैंक पर सर्जिकल स्ट्राइक की कोशिश की बल्कि चुनावी एजेंडा भी सेट करने का प्रयास किया है. राहुल बड़े जोश में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए और गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये की न्यूनतम आय की गारंटी देने का वादा कर दिया. राहुल के मुताबिक ये गरीबी पर निर्णायक प्रहार की शुरुआत है. आज के हल्ला बोल में खास मेहमानों से ये चर्चा करेंगे कि अपनी क्रांतिकारी योजना से बीजेपी के राष्ट्रवाद का मुकाबला कर पाएंगे राहुल? क्या मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह कर्ज माफी का नारा चल निकला.

In response to the airstrike of PM Narendra Modi, Congress President Rahul Gandhi, today, not only tried to do the surgical strike on the poor vote bank, but also tried to set the political agenda. Rahul in a press confrence, promised to give Rs 72,000 annual income support for 20 per cent of the poorest families in the country. . Today in Halla Bol we will discuss whether Rahul Gandhi will be able to give competition to nationalism of PM Narendra Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement