scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: राहुल के लिए मुसीबत बने बयानबाज नेता!

हल्ला बोल: राहुल के लिए मुसीबत बने बयानबाज नेता!

राहुल गांधी के सलाहकार, देश में आईटी क्रांति के वक्त तब के पीएम राजीव गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं.  यही नहीं, उन्होंने सरकार को नसीहत दे डाली कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक सही कदम नहीं था क्योंकि चंद आतंकवादियों की करतूतों के लिए पूरे देश को सज़ा देना सही नहीं.  एक तरफ भारत पुरजोर तरीके से हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को आतंकवाद का रहनुमा ठहराने की कोशिश कर रहा है दूसरी तरफ पित्रोदा का ऐसा कहना. क्या पाकिस्तान की पैरोकारी नहीं है? आज के हल्ला बोल में हम अपने खास मेहमानों से इस सवाल पर चर्चा करेंगे. हम इस बात का भी पोस्टमार्टम करेंगे कि आखिर कांग्रेस हमेशा ऐसे बयान देकर सेल्फ गोल करने की गलती क्यों कर जाते हैं?  लेकिन चर्चा शुरू करने से पहले देखिये पित्रोदा ने क्या कहा और उस पर किस तरह सियासी घमासान मच गया.

Adviser of Rahul Gandhi and the closest of former PM Rajiv Gandhi, Sam Pitroda asks for the proofs of Air Strike held in Balakot. he advised the government that Air Strike was not a right move against Pakistan because punishing the entire country for the acts of some terrorists is not correct. On one hand, India is strongly trying to maintain the role of Pakistan in terrorism on every international stage, on the other hand, Pitroda is defending the Pakistan. Today in Halla Bol we will discuss this question with our special guests. We will also postmortem that why does Congress always make such statements.

Advertisement
Advertisement