scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: कभी 'जनेऊधारी' तो कभी 'धोतीधारी' राहुल गांधी!

हल्ला बोल: कभी 'जनेऊधारी' तो कभी 'धोतीधारी' राहुल गांधी!

सियासत में कुछ भी चलता है और नेता कुछ भी करते हैं. जिस कांग्रेस को तुष्टिकरण की वजह से 2014 में गद्दी गंवानी पड़ी आज उसी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी मंदिर- मंदिर घूमते फिर रहे हैं, वो कभी शिवभक्त होते हैं तो कभी रामभक्त. वो कभी जनेऊधारी हैं तो कभी उन्हें धोतीधारी भी बनना पड़ता है, लेकिन मन में शायद थोड़ा डर भी है, इसलिए दूसरे मजहबों की भी अनदेखी नहीं कर रहे. राहुल मस्जिद, दरगाह और गुरुद्वारा भी जा रहे हैं. देखें- ये पूरा वीडियो.

Rahul Gandhi, who is on two-day tour in MP, visited a Gurdwara here. He visited Moti Masjid Earlier.

Advertisement
Advertisement