scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: बात कश्‍मीर पर नहीं अब पाकस्तिान के कब्‍जे वाले PoK पर होगी

हल्ला बोल: बात कश्‍मीर पर नहीं अब पाकस्तिान के कब्‍जे वाले PoK पर होगी

राजनाथ सिंह की दहाड़ है और पाकिस्तान में हाहाकार है. हिंदुस्तान ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को कश्मीर कश्मीर चिल्लाना बंद करना चाहिए क्योंकि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. अब बात कश्मीर की नहीं बल्कि उसकी होगी जिसपर पाकिस्तान ने कब्जा कर रखा है यानी पीओके की होगी. इस बीच कश्मीर पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण कर रहा है. इतना ही नहीं पाकिस्तान के हुक्मरानों ने जंग की तारीख का भी ऐलान कर दिया है.

Advertisement
Advertisement