आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण बिल को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार का मैच जिताने वाला सिक्सर करार दिया था..इसके बाद एक-एक कर ऐसे कई फैसले हुए जिसे सरकार का छक्का माना जा रहा है. चाहे अयोध्या में गैर विवादित जमीन उसके मालिकों को लौटाने की मांग वाली सरकार की अर्जी हो या बजट में लोकलुभावन वादे, ये सारे कदम चुनावी सिक्सर माने जा रहे हैं. साफ है सरकार ने चुनावी छक्कों की बौछार कर दी है. लेकिन क्या ये काफी है?