आरएसएस ने राम मंदिर को लेकर खूब माथापच्ची की. मीटिंग के बाद RSS ने ऐलान किया कि जरुरत पड़ी तो राम मंदिर के लिए फिर से 1992 जैसा आंदोलन किया जाएगा. राम मंदिर के लिए संघ की निगाहें सरकार पर भी टिकी हैं. कानून और अध्यादेश की भी उम्मीद है.दिलचस्प ये कि कल दिवाली के बाद खुशखबरी का दावा करने वाले यूपी के सीएम भैयाजी जोशी की बातों का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं.
The Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) has hinted at a possibility of a 1992-like movement to create Ram temple in Ayodhya. RSS General Secretary Bhaiyyaji Joshi addressed a press conference in the capital.The 1992 agitation being referred to by the RSS was a country-wide rath yatra undertaken under the leadership of senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader Lal Krishna Advani.