बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम का आज से नया पता वो जेल होगा, जहां उसे 10 साल सजा की चक्की पीसनी होगी. सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को 20 साल की सजा दे दी है और न्यायपालिका की विश्वसनीयता बहाल रखी है. 15 साल  का वक्त जरूर लगा लेकिन आखिर में इंसाफ हुआ.