scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: राम मंदिर पर बार-बार सुनवाई टलने से साधु-संत नाराज

हल्ला बोल: राम मंदिर पर बार-बार सुनवाई टलने से साधु-संत नाराज

जैसे-जैसे राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में तारीख बढ़ रही है वैसे वैसे साधु संतों की बेसब्री बढ़ रही है. जैसे-जैसे साधु संत बेसब्र हो रहे हैं- बीजेपी की ध़ड़कन बढ़ रही है. सत्ता पर काबिज बीजेपी को शायद उम्मीद ये थी कि राम मंदिर से एक बार फिर सत्ता की चाबी मिल सकती है, लेकिन मामला अदालती पेंच में ऐसा फंसा है कि बीजेपी को बार बार ये कहना पड़ रहा है कि मामले का हल जल्द निकलना चाहिए. प्रयागराज में संगम किनारे चल रहे कुंभ में धर्मसंसद की भी शुरुआत हो गई है. जिसमें 30 अप्रैल को पूरे दिन साधु-संत राम मंदिर को लेकर चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि राम मंदिर को लेकर साधु संत मोदी सरकार को एक बार फिर अल्टीमेटम देने की तैयारी कर रहे हैं. हल्ला बोल में आज प्रयागराज में साधु-संतो से राम मंदिर को लेकर चर्चा.

Saints and seers have expressed their displeasure over the delay in the construction of Ram Temple at the disputed site in Ayodhya. The saints congregated in Prayagraj emphasised that the Ayodhya case should be heard on daily basis in the Supreme Court. Dharma Sansad has kickstarted from Mahakumbh in Prayagraj. It is reported that the seers will discuss the Ram temple issue on April 30 and reportedly planning to give ultimatum to Narendra Modi led BJP government. Watch Halla Bol to know what they have to say over the issue.

Advertisement
Advertisement