दलित आंदोलन के दूसरे दिन शोले भड़काने के लिए ना तो सियासी पेट्रोल की कमी है और ना नेताओं के बयानों की. जलते देश की तस्वीरें किसी नेता के कलेजे को चाक नहीं कर रही हैं बल्कि बयानों का दौर कल (सोमवार) के उन्माद को जैसे हवा दे रहा है. बीजेपी ने हिंसा के पीछे विपक्ष के खिलाफ सियासी चार्जशीट तैयार कर ली तो कांग्रेस को मोदी की चुप्पी अखर रही है लेकिन सवाल ये है कि दलित आंदोलन के नाम पर हिंसा किसी को कितनी चुभ रही है. देखें- 'हल्ला बोल' का ये पूरा वीडियो.