scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: दहशतगर्दों से हमदर्दी अब बर्दाश्त नहीं करेगा हिन्दुस्तान

हल्ला बोल: दहशतगर्दों से हमदर्दी अब बर्दाश्त नहीं करेगा हिन्दुस्तान

देश में रहकर देश के दुश्मनों से हमदर्दी अब बर्दाश्त नहीं करेगा हिन्दुस्तान. भारत की सुरक्षा लेकर, भारत की बर्बादी के सपने देखने वालों से दोस्ती रखने वालों को सुरक्षा नहीं देगा हिन्दुस्तान. जी हां. हुर्रियत और उदारवादी अलगाववादी नेताओं को कभी सरकार ने कश्मीर की नरम आवाज और बातचीत का जरिया समझा था, उन्हें ये समझकर अहमियत की गई थी कि वो कश्मीर में शांति के लिए बातचीत का जरिया बनेंगे. इसी वजह से उन्हें सुरक्षा भी दी गई थी. लेकिन अलगाववादियों की पाक परस्ती, पत्थरबाजों और दहशतगर्दों से हमदर्दी को देखते हुए अरसे से उनकी सरकारी सुरक्षा वापस लेने की मांग हो रही थी. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद सरकार ने उसे वापस ले लिया है.

After Pulwama attack, the security of the separatist leaders of Kashmir has been withdrawn. Huriyat leaders were considered as the medium of spreading peace in the valley, they were given importance because it was thought that they will do talk in Kashmir and will maintain peace in the valley. That was the only reason they were given the government security. But, they chose to do otherwise, they showed sympathy towards stone pelters and terrorists. So, an important step by the government has been taken.

Advertisement
Advertisement