नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ 15 दिसंबर से लगातार धरने के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने एक रास्ता खोल दिया. जिस रास्ते से बैरिकेड हटाया गया है उस रास्ते से आश्रम, जामिया, ओखला और बाटला हाउस की तरफ से लोग नोएडा और फरीदाबाद जा सकते हैं. हालांकि, इन रास्तों से सिर्फ कार और बाइक जा सकती है. भारी वाहनों को इससे कोई फायदा नहीं होगा. यही नहीं ये सिर्फ एक तरफ का रास्ता है जो खुला है. वापस जाने वाले रास्ते पर बैरीकेड है. वापसी के रास्ते पर ही प्रोटेस्ट हो रहा है. इसके खुलने से जाम पर कोई खास फायदा नहीं मिलने वाला. अभी भी दो सड़कें बंद हैं. खास बात ये है कि सरिता विहार का मुख्य रास्ता अभी भी बंद है जो प्रदर्शन का मुख्य केंद्र है. देखिए हल्ला बोल में पूरी बहस.