जैस-जैसे दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहा है और शाहीन बाग को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी- तीनों पार्टियां शाहीन बाग को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं. इस बीच एक तरफ नागरिकता कानून के विरोध में शाहीन बाग में धरना प्रदर्शन है तो दूसरी ओर सड़कें बंद होने की वजह लोगों की मुश्किलें अब भी ज्यों की त्यों हैं. शायद इसी वजह से अब लग रहा है कि शाहीन बाग के रास्ते दिल्ली के घमासान की तैयारी हो रही है. हल्ला बोल में आद इसी मुद्दे पर पैनेलिस्ट्स रखेंगे अपनी राय.