scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: शिवसेना बोली, बुर्के पर पाबंदी लगाओ

हल्ला बोल: शिवसेना बोली, बुर्के पर पाबंदी लगाओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में आतंकवाद की चर्चा कर रहे हैं और पाकिस्तान को आतंक की फैक्ट्री बता रहे हैं तो लगे हाथ सहयोगी शिवसेना ने भी सियासी सड़क पर घोड़े दौड़ा दिए. शिवसेना ने मुखपत्र सामना में श्रीलंका का हवाला देते हुए पीएम मोदी से बुर्के पर पाबंदी की मांग की है. सामना के लेख का शिवसेना नेता संजय राउत ने समर्थन किया और कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बैन होना चाहिए बुर्का. शिवसेना की इस मांग के बाद फिर ओवैसी सामने आए और पूछा कि घूंघट पर भी पाबंदी की मांग क्यों नहीं होती? जब बात बढ़ी तो बीजेपी ने इस मामले से पल्ला झाड़ लिया, उसके बाद फिर शिवसेना ने भी यू टर्न ले लिया.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

The Shiv Sena created a stir in political corridors by demanding ban on burqa in the country. Recently, through its mouthpiece, Saamna, Shiv Sena asked PM Narendra Modi to put ban on the use of Burqa in the country. Shiv Sena leader Sanjay Raut supported the demand of Shiv Sena and said that, Burqa should be banned for national security. After the controversial statement of Shiv Sena, AIMIM chief Asaduddin Owaisi came forward and asked why there is no demand of banning veil (ghoonghat). For now, the BJP has cornered itself from this statement of Shiv Sena. Apart from this, the Shiv Sena has also taken a U-turn on its demand.

Advertisement
Advertisement