राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीश्री रविशंकर का मिशन जारी है. श्रीश्री सभी पक्षकारों से बात करने अयोध्या जा रहे हैं. राम मंदिर के फार्मूले की खोज में तमाम धार्मिक वैज्ञानिक जुट गए हैं. लेकिन इस रिसर्च में जितने कदम श्री श्री आगे बढ़ते हैं, उतने ही कांटे भी सामने आते हैं.