scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: PAK में अल्पसंख्यकों की स्थिति बदतर, इमरान ने क्यों साधी चुप्पी

हल्ला बोल: PAK में अल्पसंख्यकों की स्थिति बदतर, इमरान ने क्यों साधी चुप्पी

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की बदतर होती स्थिति तो पहले से ही जगजाहिर थी लेकिन अब वहां हालात और कितने खतरनाक हो चुके हैं इसका सबूत कल सामने आया जब सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर कट्टरपंथियों ने पथराव किया. खुलेआम ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी. सिखों को पाकिस्तान छोड़ने की चेतावनी दी. अब पाकिस्तान किस मुंह से ये कहेगा कि उसके देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं, महफूज हैं. इस पर हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.

Advertisement
Advertisement