scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: आखिरी वक्त में ममता बोलीं, सॉरी मोदी जी

हल्ला बोल: आखिरी वक्त में ममता बोलीं, सॉरी मोदी जी

चुनाव खत्म हो गए लेकिन बंगाल की जंग जारी है. ममता और मोदी में टकराव बढ़ता ही जा रहा है.  दीदी को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना था- तैयारी हो चुकी थी- लेकिन जब बंगाल की मुख्यमंत्री को पता चला कि बीजेपी ने उन कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी बुलाया है जिनकी हत्या चुनावी हिंसा में हुई है तो ममता बनर्जी ने मोदी जी को सॉरी बोल दिया.  इस बीच ममता के कुनबे में बीजेपी लगातार सेंध लगा रही है.  आज फिर दीदी के एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए.

The Lok Sabha elections might have ended, but the fight between Mamata Banerjee and Narendra Modi is still on. Mamata Banerjee was supposed to be the part of swearing-in ceremony of Narendra Modi, but as soon as didi came to know that the family members of those workers, who lost their lives during poll violence, have also been invited to the ceremony, Mamata Banerjee refused to participate in the ceremony. Amid all this, the BJP is continuously breaking into stronghold of Mamata Banerjee. On Wednesday, one more TMC MLA joined the BJP. Watch video.

Advertisement
Advertisement