महाराष्ट्र में 13 दिन से चल रहे ड्रामे का अंत भी एक महाड्रामे के साथ हो गया है. महाराष्ट्र में देवेद्र फड़नवीस की अल्पमत सरकार ने आज ध्वनि मत से विश्वासत प्रस्ताव जीत लिया. लेकिन किसी को नहीं मालूम की आखिर इस वक्त बीजेपी के समर्थन में विधानसभा में कितने विधायक हैं.
Halla bol special programme on trust vote