उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जगह-जगह चस्पा किए गए पोस्टर का मामला अब बड़ी सियासी लड़ाई में बदलता जा रहा है. योगी सरकार पोस्टर हटाने को तैयार नहीं है. सरकार ने इस मामले में अध्यादेश लाकर ये साफ भी कर दिया है. हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर कोई स्टे भी नहीं लगाया है. अब सवाल उठता है कि क्या 16 मार्च तक लखनऊ से पोस्टर हटाए जाएंगे या नहीं. इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल और जानिए क्या है पैनेलिस्ट की राय.