scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: सुशांत के आखिरी दिनों की कहानी क्या है?

हल्ला बोल: सुशांत के आखिरी दिनों की कहानी क्या है?

सबसे खराब होता है सपनों का मर जाना. क्या सुशांत सिंह राजपूत के सपने मर रहे थे या फिर मार दिए जा रहे थे. आखिर ऐसा क्या था कि सुशांत छह महीने से डिप्रेशन में चल रहे थे. बॉलीवुड के कुछ लोगों ने सुशांत के लिए जो लिखा वो आखिर किस बात की ओर इशारा कर रहे हैं. अभिनेत्री कंगना रनौत सुशांत की मौत पर बॉलीवुड भड़की हुई हैं. कंगना ने कहा ये आत्महत्या नहीं है, ये एक प्लना मर्डर है. मशहुर फिल्मकार शेखर कपूर ने लिखा, मुझे तुम्हारा दर्द पता है. मुझे उन लोगों की कहानी पता है जिन्होंने तुम्हारे साथ इतना बुरा किया कि तुम मेरे कंधे पर रोते थे. काश मैं पिछले 6 महीने तुम्हारे साथ होता. काश तुमने मुझसे बात की होती. देखिए हल्ला बोल.

Advertisement
Advertisement