नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी बिगुल फूंका तो केजरीवाल का नाम नहीं लिया. बीजेपी सीधे तौर पर केजरीवाल का नाम लेने से परहेज कर रही है, लेकिन यह बात वह भी समझ रही है कि दिल्ली में उसकी सीधी टक्कर अरविंद केजरवाल और आम आदमी पार्टी से है. इस बीच कांग्रेस भी नए अंदाज में माकन को आगे कर मैदान में है. यानी बड़ा सवाल यह है कि आखिर इस चुनावी समर में कौन है दिल्ली का सुपरमैन?
halla bol: target before narendra modi in delhi election