देश के सबसे बड़े मुकदमे की बहस पूरी हो गई. 40 दिनों की जिरह के बाद अदालत ने रामजन्म भूमि विवाद पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने तीन दिनों की मियाद तय की है मोल्डिंग रिलीफ के लिए. सारे पक्ष लिखित में अदालत को देंगे की अगर फैसला उनके मनमुताबिक नहीं आया को वो क्या लेकर संतुष्ट होंगे. देश की सबसे बडी अदालत मोल्डिंग ऑफ रिलीफ पर भी चर्चा करेगी.