दुर्गा भक्ति में नुसरत नाचीं तो मौलान भड़क उठे. TMC की सांसद नुसरत जहां कोलकाता के दुर्गा पंडाल में पहुंची और पति निखिल जैन के साथ थिरकीं तो धर्म के ठेकेदारों को मिर्ची लगी और देवबंद से नसीहत आ गई कि नुसरत को अपना नाम बदल लेना चाहिए. नुसरत पर विवाद के बीच कोलकात के एक सेकुलर पूजा पंडाल में अजान बजाए जाने की भी खबर है और मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. आज के हल्ला बोल की चर्चा इसी पर.