कोई दुश्मन भी बीमार होता है तो उसको ठीक होने की दुआएं दी जाती है. लेकिन देश की सियासत का हाल देखिए. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीमार हुए तो कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें बददुआ दे डाली. कांग्रेस नेता ने कहा कि अभी तो स्वाइन फ्लू हुआ है, डायरिया भी होगा. इतने के बाद बीजेपी नेता ने सारी मर्यादाएं तोड़ डाली और पूछ डाला कि देश को बता दीजिए सोनिया जी को क्या बीमारी है, किस वजह से है. यह किसका श्राप है.
If an enemy is ill, then also given the blessings to recover. But see the country's politics. When BJP President Amit Shah fell ill, a Congress leader gave him a bad blessings. The Congress leader said that there has been a swine flu, diarrhea will also happen. After this, the BJP leader broke all the limits and asked that tell the country what is the disease to Soniaji, what is the reason for diease. Whose curse