scorecardresearch
 
Advertisement

CAA Violence: सवालों के घेरे में UP पुलिस, लगा झूठे केस में फंसाने का आरोप

CAA Violence: सवालों के घेरे में UP पुलिस, लगा झूठे केस में फंसाने का आरोप

योगी सरकार की पुलिस एक्शन में है. हिंसाग्रस्त हर जिले की पुलिस ने ट्विटर से लेकर चौक चौराहों तक उपद्रवियों और प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें टांग दी हैं. य़ूपी पुलिस  के तेवर बता रहे हैं उपद्रवियों से किसी किस्म की रियायत नहीं होगी. लेकिन पुलिस के एक्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. कई परिवार सामने आए हैं जिन्होंने पुलिस पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. इस लिए आज हल्ला बोल की इस बहस में हम पूछेंगे खाता न बही, जो पुलिस कहे वही सही?

Advertisement
Advertisement