उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून पर जो लड़ाई शुरु हुई थी अब वो भगवा पर आ गई है. चार दिनों पहले प्रियंका गांधी ने योगी के भगवा कपड़े को लेकर वार किया था और योगी की ओर से पलटवार अब भी जारी है. प्रियंका ने भगवा को परंपरा बताया था. अब योगी के दफ्तर की ओर से जो हमला किया गया है उसमें कहा गया है कि भगवा कांग्रेस के लिए व्यापार है. इस पर हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.