scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: फिर सत्ता दिलाएगा न्यू इंडिया?

हल्ला बोल: फिर सत्ता दिलाएगा न्यू इंडिया?

गुजरात मंत्र से बनेगी बात या न्यू इंडिया की बात से मिलेगी जीत. एक बार देश ने गुजरात मॉडल पर भरोसा किया को क्या दूसरी बार उसी की तैयारी है.  सवाल जितना बड़ा है चुनौतियां भी उतनी ही बड़ी हैं.  सारे मोदी विरोधी इकट्ठा हो रहे हैं या फिर यूं कहिए इकट्ठा दिखने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ मोदी एक बार फिर देश और दुनिया को गुजरात के विकास का दम दिखा रहे हैं तो दूसरी ओर सारे के सारे विरोधी गठबंधन का खेल खेल रहे हैं. ममता बनर्जी ने कोलकाता में रैली का ऐलान किया है और सारे मोदी विरोधियों को एक मंच पर जमा करने की कवायद में जुटी हैं. बड़े दिग्गज कोलकाता में जमा हो रहे हैं. लेकिन मायावती ने मना कर दिया है. राहुल भी नहीं होंगे. हां, कांग्रेस को ममता की रैली का समर्थन जरुर होगा. 

Prime Minister Narendra Modi on Friday inaugurated the Vibrant Gujarat Global Summit 2019 in Ahmedabad. The Summit, said to be biggest corporate event in the run-up to 2019 Lok Sabha elections, was attended by the who's who of corporate world. Now, the question comes, will the Gujarat model of development help Narendra Modi-led BJP government in general elections. As the opposition parties are leaving no stone unturned to unite against PM Modi, will the government be successful in luring the voters by organising such summits that attract investors? Will SP-BSP pre-poll alliance in Uttar Pradesh and West Bengal chief minister Mamata Banerjee's Unite India rally in Kolkata stop the Modi wave in the upcoming elections. Watch Halla Bol to listen to what people think about the issue.

Advertisement
Advertisement