scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: विपक्षी खेमे की जड़ें उखाड़ खिल गया ऐतिहासिक कमल

हल्ला बोल: विपक्षी खेमे की जड़ें उखाड़ खिल गया ऐतिहासिक कमल

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों ने नई सरकार की तस्वीर साफ कर दी है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी फिर एक बार सरकार बनाने जा रही है. अब तक आए रुझानों में बीजेपी का कमल अपने दम पर खिलता नजर आ रहा है. कांग्रेस समेत पूरे विपक्षी खेमे को बीजेपी ने जड़ से उखाड़ दिया है. लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस पार्टी इस स्थिति में है कि वो विपक्ष में अपना नेता बनवा सके. आज हल्ला बोल में हम बात करेंगे इसी सवाल के बारे में, साथ ही चर्चा करेंगे मोदी सरकार की इस ऐतिहासिक जीत के बारे में.

The result of the Lok Sabha Election 2019 has cleared the image for the new government. Under the leadership of Narendra Modi, BJP is going to form the government, once gain. The trends have indicated that the BJP has got enough seats to form the government in the country on its own. The BJP has uprooted the opposition. But, with such massive victory of the BJP, the question arises whether the Congress party is in the state of appointing an opposition leader? Today in Halla Bol, we will discuss the same question, we will also talk about the landslide victory of the BJP in 2019.

Advertisement
Advertisement