scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: 'विकास' सिर्फ बहाना है, वोट जाति से पाना है!

हल्ला बोल: 'विकास' सिर्फ बहाना है, वोट जाति से पाना है!

चुनाव भी गजब चीज है, सालों साल से हर साल हो रहे हैं, हर बार शुरुआत विकास और देश की सुरक्षा जैसे मुद्दों से होती है, लेकिन खत्म होते ये मुद्दे जाने कहां दफ्न हो जाते हैं, और नेताओँ की जुबान जाति और धर्म की उसी रटी रटाई जुमलेबाजियों पर उतारू हो जाती है, जिसे असल वोट मंत्र माना जाता है. इस बार भी वही हो रहा है. दहकते और भड़कते राष्ट्रवाद के साथ शुरु हुए लोकसभा चुनाव जाति के महापड़ाव पर आ पहुंचे हैं.  विकास और फिर राष्ट्रवाद के नाम पर शुरू हुई चुनावी जंग, चौथे चरण के चुनाव के ठीक पहले जात-पात की गलियों में घुस चुकी है. हिंदुस्तान के संविधान में जाति और धर्म के नाम वोट मांगने की इजाजत तो नहीं है, लेकिन समझदार को इशारा काफी होता है, इसी तर्ज पर विपक्षी पार्टियां पीएम के उस बयान पर आगबबूला हैं, जिसमें उन्होंने खुद को अतिपिछड़ा बताया था. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

The fight for the Lok Sabha election was started with the issues of development and nationalism, but just before the polling for the fourth phase of the Lok Sabha election, the fight for the election has been shifted from development and nationalism to caste politics. Though, according to the Indian Constitution no leader and political parties can ask for votes in the name of caste, but the political leaders, indirectly, manages to ask for votes in the name of caste. The opposition is now targeting PM Narendra Modi, for his recent statement where he mentioned that he belongs to extreme backward caste. Watch video.

Advertisement
Advertisement