scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: दिग्विजय सिंह के रोड शो में चारों ओर दिखा भगवा

हल्ला बोल: दिग्विजय सिंह के रोड शो में चारों ओर दिखा भगवा

कल भोपाल में साधु संतों ने कंप्यूटर बाबा की अगुआई में दिग्विजय सिंह के लिए हठयोग किया और आज वो रोड शो के लिए उतरे. मतलब ये कि साध्वी प्रज्ञा को मात देने के लिए भोपाल में कांग्रेस लाई है भगवा निकाल के. भोपाल में वोट के लिए कांग्रेस वही कर रही है जिसपर बीजेपी का अधिकार हुआ करता था. जब साध्वी प्रज्ञा बीजेपी की ओर से भोपाल की जंग में उतरी तो इसे धर्म युद्ध बताया. लेकिन अब साधु संतों को साथ लाकर दिग्विजय सिंह ने इस सियासी लड़ाई को भगवा युद्ध में तब्दील कर दिया है.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Yesterday, sadhus of Bhopal in the leadership of Computer Baba performed Hathayog, and today, they have come on roads to do a road show in support of Congress candidate Digvijay Singh. The Congress party, in Bhopal, for the sake of votes is trying to walk on the path of BJP. When Sadhvi Pragya entered into the politics, she called it Dharam Yudh, but today, the Congress party, by including saints and sadhus, in election campaigning is making it Bhagva Yudh (Saffron War). Watch video.

Advertisement
Advertisement