scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: BJP के विरोध में कोलकाता में 'दीदी' की पदयात्रा

हल्ला बोल: BJP के विरोध में कोलकाता में 'दीदी' की पदयात्रा

लोकसभा चुनाव अब अपने आखरी दौर में पहुंच चुका है. लेकिन आखरी दौर तक पहुंचते पहुंचते बंगाल में सियासत तेज हो गई है. अमित शाह के रोड में बवाल के बाद पश्चिम बंगाल की सियासत में कल रात आया तूफान थमता नहीं दिख रहा है. जुबानी जंग के साथ-साथ बीजेपी (BJP) और टीएमसी (TMC) में जबर्दस्त वीडियो वॉर भी छिड़ गया है.  दोनों तरफ से वीडियो जारी कर कल की हिंसा के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराया जा रहा है. साथ ही ममता बनर्जी अपने ही राज्य में BJP के खिलाफ विरोध करने सड़क पर उतरी हैं. ममता बनर्जी कोलकाता में BJP के खिलाफ विरोध मार्च पर निकलीं हैं. विरोध मार्च के जरिए ममता बनर्जी ये साबित करना चाहती हैं कि बीजेपी ने बंगाल में आकर गुंडागर्दी की है. आज हल्ला बोल में हम इसी पर चर्चा करेंगे कि क्या प्रचार को लहुलुहान होते हम चुनावों में देखेंगे?

As the Lok Sabha has entered into its final round, the politics of West Bengal has taken a very dangerous turn. Yesterday the stir that was created during the road show of Amit Shah has still not taken a back seat. Along with the war of words, the video war has also begun between the TMC and the BJP. The BJP and the TMC are issuing the videos of the violence that took place yesterday and through videos both the parties are trying to put the blame on each other. Apart from this Mamata Banerjee has come on the street to stage her protest against the BJP. Mamata Banerjee has staged the protest march to express that the BJP is doing hooliganism in West Bengal. Watch video.

Advertisement
Advertisement