scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: EVM गड़बड़ तो फिर तीन राज्यों में कैसे जीती कांग्रेस?

हल्ला बोल: EVM गड़बड़ तो फिर तीन राज्यों में कैसे जीती कांग्रेस?

छह दौर का मतदान अभी बाकी है, नतीजे 23 मई को आएंगे लेकिन उससे पहले ही ईवीएम को लेकर नया घमासान शुरु हो गया है. दिल्ली में 21 दलों के नेताओं ने एक सुर में कहा कि EVM में गड़बड़ है और अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. लेकिन सवाल ये है कि जब पिछले साल 3 राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी तब ईवीएम का राग विपक्ष ने क्यों नहीं गाया? मतलब जब पक्ष में फैसला आया तो ईवीएम सही और बाकी समय खराब?

A stir has been created in the political corridors over the malfunctioning of the EVM. The six phase of the Lok Sabha elections are still have to take place, and the leaders of 21 parties, in unison, have claimed malfunctioning in the EVM, and now they have decided to turn towards the Supreme Court, regarding the malfunctioning of EVM. But, the question arises- when the Congress party won the elections in the three states, then why no questions were raised over the EVM? Watch video.

Advertisement
Advertisement